Today in Sports History : When Shane Warne ball of the century stunned Mike Gatting | वनइंडिया हिंदी

2020-06-04 2,051

On June 4 in 1993, during the Ashes Test series Warne clean bowled Gatting off the first ball he bowled at the Old Trafford. Warne's leg-spinner pitched outside leg and turned almost square to knock off the off stump and leave Gatting and even umpire Dickie Bird stunned with his delivery. Shane Warne finished with figures of 4/51 and 4/86 in the first and second innings respectively. Australia won the Test by 179 runs and Warne was adjudged ‘man of the match’.

4 जून 1993, ये युवा शेन वॉर्न का दिन था. इसी दिन शेन वॉर्न ने ऐसी गेंद फेंकी, जो 20वीं सदी की सबसे बेहतरीन गेंद साबित हुई. और दुनिया ने उसे बॉल ऑफ द सेंचुरी का नाम दे दिया. हर साल 4 जून को वॉर्न की उस ऐतिहासिक गेंद को फैंस याद करते हैं. ऐसा नहीं है कि इसके बाद वॉर्न ने फिर उससे अच्छी गेंद नहीं फेंकी. पर उस गेंद की बात ही अलग थी. बल्लेबाज थे माइक गेटिंग. और वॉर्न की घूमती गेंद पर गेटिंग नाच गए. उस गेंद को फेंके हुए आज 27 साल हो रहे हैं. इसी मौके पर चलिए उस मैच और गेंद की बात करते हैं. 3 जून 1993 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में मुकाबला खेला जा रहा था.

#MikeGatting #ShaneWarne #AUSvsENG